अमेरिका में 30 साल बिताने के बाद 73 वर्षीय हरजीत कौर को भारत डिपोर्ट कर दिया गया है. हरजीत कौर ने बताया कि उन्होंने अमेरिका में शरण के लिए आवेदन किया था, जिसकी सुनवाई चलती रही. 2012 में उन्हें डिपोर्टेशन का आदेश मिला, लेकिन पासपोर्ट न होने के कारण उन्हें हर छह महीने में सैन फ्रांसिस्को में हाजिरी लगानी पड़ती थी. 8 सितंबर को हाजिरी लगाने के दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया.