टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम भले ही कोई पदक नहीं जीत सकी हो, लेकिन खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. पंजाब की रहने वालीं गुरजीत कौर ने भी अपने खेल से सभी को प्रभावित करते हुए टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया. उनके प्रदर्शन के बाद पंजाब सरकार भी नींद से जागी और अमृतसर की तहसील अजनाला में ग्राउंड का शिलान्यास किया. इसके साथ ही सरकार ने गुरजीत कौर के नाम पर स्टेडियम का नाम रखने का ऐलान किया.
भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी गुरजीत कौर अमृतसर के अजनाला की ही रहने वाली हैं. उन्होंने पूरे टोक्यो ओलंपिक में हॉकी टीम की ओर से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं, ब्रॉन्ज मेडल के लिए शुक्रवार सुबह हुए मुकाबले में टीम को हार मिलने के बाद गुरजीत कौर की बहन ने भरोसा जताया कि अगली बार टीम को जरूर जीत मिलेगी.
टोक्यो ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन के साथ हुए मैच में भारतीय टीम एक गोल से हार गई. इस हार से खेलप्रेमियों में निराशा है, लेकिन इस पूरी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली गुरजीत कौर के परिवार को खुशी है कि महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच कर चौथी पोजीशन बनाई है.
इसे भी क्लिक करें --- दांत काटने पर भी रवि दहिया ने नहीं छोड़ी गर्दन, कजाखिस्तानी पहलवान की करतूत पर भड़के लोग
जालंधर में मीडिया से बात करते हुए गुरजीत कौर की बहन प्रदीप कौर का कहना है कि हम निराश जरूर हैं, लेकिन हम जिस पोजीशन पर पहुंचे हैं वह भी एक इतिहास है.
अमृतसर की तहसील अजनाला की छोटे से गांव की रहने वालीं गुरजीत कौर ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा. गुरजीत के परिजनों का कहना है कि भारतीय टीम ने जिस हिसाब से यह मैच खेला है, यह हार नहीं, बल्कि जीत है और इस पर उन्हें गर्व है. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि गुरजीत कौर ने उनके घर में जन्म लिया.