scorecardresearch
 

पंजाब सीएम भगवंत मान की पत्नी की सुरक्षा बढ़ाने पर बवाल, सिद्धू मूसेवाला के पिता ने उठाए सवाल

भगवंत मान की पत्नी गुरप्रीत कौर की सुरक्षा बढ़ाने पर पंजाब में कानून और सुरक्षा व्यवस्था पर नई बहस शुरू हो गई है. स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट के ADGP एके पांडे ने 6 फरवरी 2023 को सभी जिला पुलिस प्रमुखों से डॉ गुरप्रीत कौर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा था. इसे लेकर अब विपक्ष ने भगवंत मान पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
भगवंत मान और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर (फाइल फोटो)
भगवंत मान और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर (फाइल फोटो)

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी की सुरक्षा बढ़ाने पर सियासी घमासान तेज हो गया है. विपक्ष लगातार इस फैसले को लेकर सीएम भगवंत मान पर निशाना साध रहा है. उधर, सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने भी सुरक्षा बढ़ाने पर सवाल उठाए हैं.

दरअसल, मान की पत्नी गुरप्रीत कौर की सुरक्षा बढ़ाने पर पंजाब में कानून और सुरक्षा व्यवस्था पर नई बहस शुरू हो गई है. स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट के ADGP एके पांडे ने 6 फरवरी 2023 को सभी जिला पुलिस प्रमुखों से डॉ गुरप्रीत कौर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा था. उन्होंने कौर की सुरक्षा में तैनात 15 जवानों के अलावा 20-25 अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती का आदेश दिया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुरप्रीत कौर की जनसभा के दौरान कुछ लोग उनके काफी करीब पहुंच गए थे, ऐसे में उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया गया. 
 
पंजाब बीजेपी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने हाल ही में दावा किया था कि भगवंत मान की मां और बहन की सुरक्षा में 20-20 जवान तैनात किए गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया था कि भगवंत मान की सुरक्षा में 850 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. हाल ही में एक RTI में खुलासा हुआ था कि भगवंत मान के काफिले में 42 वाहन तैनात हैं. 
 
विपक्ष के निशाने पर आए भगवंत मान

Advertisement

पत्नी की सुरक्षा बढ़ाने पर भगवंत मान विपक्ष के निशाने पर आ गए. शिरोमणी अकाली दल चीफ सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब मे रोज एक नया कांड देखने को मिल रहा था. कानून व्यवस्था की स्थिति हर रोज बिगड़ती जा रही है. आए दिन रंगदारी की खबरें आ रही हैं. मैं अपने गांव में कई लोगों से मिला, जिन्हें गैंगस्टर बुला रहे हैं और 25 लाख से 40 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं. एक डर पैदा किया जा रहा है. सैकड़ों पुलिसकर्मी भगवंत मान और उनकी पत्नी की सुरक्षा में तैनात हैं. जबकि गरीबों के पास कोई विकल्प नहीं है. 

कांग्रेस नेता परगट सिंह ने पूछा कि पंजाब में कैबिनेट मंत्रियों से ज्यादा सुरक्षा भगवंत मान के परिवार को क्यों दी जा रही है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान की पत्नी की सुरक्षा में 40 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. यह वही राज्य है, जहां प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की आप सरकार द्वारा सुरक्षा कम करने के बाद हत्या कर दी गई थी. आप सरकार को शर्म करनी चाहिए. 

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने उठाए सवाल

उधर, भगवंत मान लगातार दावा कर रहे हैं कि राज्य में कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है. राज्य में क्राइम रेट घटा है. जबकि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने भगवंत मान को चुनौती दी है कि अगर राज्य में सुरक्षा और कानून व्यवस्था अच्छी है तो उनका परिवार राज्य में बिना सुरक्षा के चल कर दिखाए. 
 
उन्होंने पूछा, अगर राज्य में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है, तो मान की पत्नी के साथ 40 पुलिसकर्मियों की तैनाती क्यों की गई? अगर सुरक्षा व्यवस्था अच्छी है तो भगवंत मान क्यों सुरक्षाकर्मियों के साथ घूम रहे हैं. अगर आप आम आदमी हैं, तो राज्य में आम आदमी की तरह बिना सुरक्षा के घूमें.

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement