fir against badshah: पंजाब पुलिस ने मशहूर रैपर बादशाह (Rapper Badshah) के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया है. यह मामला बटाला के किला लाल सिंह थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है. आरोप है कि उनके हालिया रिलीज हुए गाने ‘वेलवेट फ्लो’ से ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.
यह शिकायत इमानुएल मसीह नामक व्यक्ति ने दर्ज कराई है, जो ‘ग्लोबल क्रिश्चियन एक्शन कमेटी’ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. शिकायत में कहा गया है कि गाने में 'चर्च' और 'बाइबल' जैसे पवित्र शब्दों का इस्तेमाल आपत्तिजनक तरीके से किया गया है, जो ईसाई धर्म का अपमान है.
स्थानीय थाना प्रभारी (एसएचओ) गुरविंदर सिंह ने बताया कि बादशाह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि एफआईआर मंगलवार को दर्ज हुई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
गाने को बैन करने की मांग
इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को बटाला शहर में विरोध प्रदर्शन भी हुआ. गोरखपुर जिले के गुरदासपुर क्षेत्र में स्थित बटाला में कई लोग सड़कों पर उतर आए और बादशाह के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने गाने को तुरंत बैन करने और बादशाह से माफी मांगने की मांग की.
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई शिकायत और सबूतों के आधार पर की जाएगी. बादशाह की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
गौरतलब है कि बादशाह चर्चित रैप सिंगर्स में से एक हैं और उनके गाने युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय रहते हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी कलाकार पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा हो.
19 नवंबर 1985 को नई दिल्ली में जन्म
रैपर बादशाह का जन्म 19 नवंबर 1985 को नई दिल्ली में हुआ था. वे भारतीय संगीत इंडस्ट्री के प्रसिद्ध रैप कलाकारों में से एक हैं. बादशाह ने हिप-हॉप संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है और वे बॉलीवुड में भी काफी सफल रहे हैं.