पंजाब के पटियाला से बुधवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है. इस दर्दनाक दुर्घटना में छह स्कूली बच्चों और कैब ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. सभी बच्चे स्कूल से लौट रहे थे जब उनकी कैब को एक टिपर ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी.
घटना की जानकारी न्यूज एजेंसी ANI ने दी है, हादसा इतना जबरदस्त था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और बच्चों को बाहर निकालने में काफी समय लग गया। मौके पर ही सातों की मौत हो गई.
सड़क हादसे में 6 स्कूली बच्चों की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टिपर ट्रक बहुत तेज रफ्तार में था और अचानक कैब के सामने आ गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैब के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे बच्चे बुरी तरह फंस गए. हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की रफ्तार पर सवाल खड़ा करता है. स्कूली बच्चों की असमय मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है.