झारखंड के पलामू जिले में बुधवार तड़के भीषण हादसा हो गया. यहां एक ट्रक, कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना पनकी-मेदिनीनगर मार्ग पर बसडीहा इलाके में सुबह करीब 3 बजे हुई. लेस्लीगंज उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मनोज कुमार झा ने बताया कि 'कार की ट्रक से सीधी टक्कर हो गई और इसके बाद एक मोटरसाइकिल भी दुर्घटना की चपेट में आ गई.'
झा ने बताया, 'छह पीड़ितों में से दो कार सवार और दो मोटरसाइकिल सवार मारे गए.' उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और मामले की जांच चल रही है.
दो माह पहले भी पलामू में भीषण हादसा हुआ था. यहां एक बस बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. यहां छत्तीसगढ़ से बिहार आ रही एक बस पलामू जिले में पहुंचने पर बस के अचानक पलट जाने से कम से कम 24 यात्री घायल हो गए. हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानी गांव के पास हुआ.दरअसल, बस आधी रात अचानक ही सड़क के डिवाइडर से टकरा गयी. बस छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से बिहार के आरा जा रही थी.