scorecardresearch
 

कहां है अमृतपाल? अलग-अलग दावों के बीच पूरे पंजाब में हाई अलर्ट, गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने तोड़ी चुप्पी

खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख अमृतपाल पिछले तीन दिनों से कहां है, इसकी जानकारी फिलहाल किसी को नहीं है. पुलिस का दावा है कि वह फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. वहीं, अमृतपाल के वकील का दावा है कि पुलिस उसे अरेस्ट कर चुकी है और उसकी जान को खतरा है.

Advertisement
X
अमृतपाल सिंह (फाइल फोटो)
अमृतपाल सिंह (फाइल फोटो)

अलगाववाद, खालिस्तान, वारिस पंजाब दे संगठन और अमृतपाल सिंह... पंजाब सहित पूरे देश में इन चार शब्दों की चर्चा है. अमृतपाल और उसके संगठन के खिलाफ शुरू हुए क्रेक डाउन को दो दिन बीत चुके हैं. सोमवार को आज पुलिस के एक्शन का तीसरा दिन है. इंटरनेट बंद है, जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर तलाशी ली जा रही है. लेकिन लोगों के जहन में एक सवाल बार-बार उठ रहा है कि आखिर पिछले तीन दिनों से अमृतपाल है कहां?

इस सवाल के जवाब में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. अमृतपाल को भगोड़ा घोषित करने वाली पंजाब पुलिस अब भी अपने स्टैंड पर कायम है कि अमृतपाल फिलहाल फरार है और सूबे में पूरी मुस्तैदी के साथ उसकी तलाशी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस का यह भी दावा है कि जल्द ही अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सूबे में अर्ध सैनिक बलों का फ्लैग मार्च

पंजाब पुलिस ने यह भी दावा किया है कि राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर स्थिति फिलहाल कंट्रोल में है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की टीम तैनात है. सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) और पुलिस कमीशनरों (SP) के नेतृत्व में अर्ध सैनिक बलों की कंपनियां पूरे राज्य में फ्लैग मार्च कर रही हैं. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठकें भी की गई हैं.

Advertisement

वकील का दावा- अमृतपाल की जान को खतरा

बयानों के बीच अमृतपाल के वकील का दावा पुलिस के दावों से ठीक विपरीत है. अमृतपाल के वकील ईमान सिंह खारा का कहना है कि पुलिस अमृतपाल को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तारी के बाद उसे 24 घंटे के अंदर अदालत के सामने पेश किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. ईमान सिंह ने अमृतपाल की जान को खतरे में बताते हुए हाईकोर्ट में दी प्रत्यक्षीकरण याचिका (Habeas Corpus Plea) दाखिल की है. 

अमेरिका

21 मार्च को हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

अमृतपाल के वकील रविवार को याचिका लेकर कोर्ट पहुंचे. हालांकि, कोर्ट की छुट्टी होने की वजह से स्पेशल हियरिंग की गई. मामले की सुनवाई जस्टिस एनएस शेखावत के कैंप कार्यालय में हुई. इस दौरान पंजाब के एडवोकेट जनरल भी मौजूद रहे. डेढ़ घंटे तक चली सुनवाई के बाद जज ने पंजाब पुलिस को तलब किया. अब इस केस पर 21 मार्च को सुनवाई होगी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मामले में वारंट ऑफिसर नियुक्त करने से इनकार कर दिया.

वकील का सवाल- कैसे हुआ फरार?

ईमान सिंह ने पुलिस के एक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अमृतपाल अपनी गाड़ी से फरार कैसे हो सकता है, जब उसके पीछे पुलिस की 150 गाड़ियों का काफिला लगा हुआ था. वकील ने पुलिस और राज्य सरकार के दावे पर यकीन करने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

अमेरिका

अब तक 112 समर्थक गिरफ्तार

अमृतपाल के खिलाफ शुरू हुए पंजाब पुलिस के क्रेक डाउन के बाद अब तक पूरे पंजाब से वारिस पंजाब दे (WPD) संगठन के 112 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से 78 शनिवार तो 34 रविवार को अरेस्ट किए गए. पंजाब पुलिस इस वक्त हर उस शख्स के खिलाफ एक्शन ले रही है, जिसे लेकर उन्हें शांति और सद्भावना बिगड़ने की आशंका है.

अमृतपाल की गाड़ी बरामद

पंजाब पुलिस के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने जालंधर जिले के महतपुर थाने के तहत आने वाले गांव सलीना में सर्च ऑपरेशन चलाया. यहां से पुलिस ने एक लावारिस इसुजु गाड़ी बरामद की है. इस गाड़ी का प्रयोग भगौड़े अमृतपाल ने तब किया था, जब पुलिस का काफिला उसके पीछे लगा हुआ था. पुलिस का दावा है कि इस गाड़ी से एक पॉइंट 315 बोर की राइफल, 57 जिंदा कारतूस, एक तलवार और एक वॉकी-टॉकी सेट भी मिला है. गाड़ी एसबीएस नगर के  अनोखरवाल गांव के रहने वाले मनप्रीत सिंह की है, जिसे गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement