पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि वह पार्टी के अन्य राज्यों में विस्तार के लिए पंजाब में करदाताओं का पैसा बर्बाद कर रही है. उन्होंने कहा, 'जब भी पंजाब के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ अन्य राज्यों में पार्टी की रैलियों और बैठकों के लिए बाहर जाते हैं, तो वह हेलीकॉप्टर खर्च सहित पंजाब के संसाधनों का दुरुपयोग करते हैं. ऐसा लगता है कि पंजाब आम आदमी पार्टी का ATM बन गया है. जब भी आप के वरिष्ठ नेतृत्व को जरूरत महसूस होती है, वे पंजाब के खजाने की सेवा का लाभ उठाते हैं.'
बाजवा ने कहा कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य की अर्थव्यवस्था को अब तक के सबसे बुरे दौर से बाहर निकालने के लिए रणनीति यां बनाने के बजाय पंजाब के मुख्यमंत्री वहां रैलियों को संबोधित कर रहे हैं और आप की पंजाब सरकार के बारे में झूठा प्रचार कर रहे थे.
'AAP के प्रचार के लिए पंजाब चुकाता है कीमत'
विपक्ष के नेता ने कहा कि गुजरात, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान आप के चुनाव प्रचार की कीमत पंजाब को चुकानी पड़ी थी. आप नेतृत्व ने न केवल वहां पंजाब के संसाधनों का दुरुपयोग किया, बल्कि झूठे प्रचार फैलाने के लिए विज्ञापनों पर लापरवाही से पंजाब के खजाने को खर्च किया.
उन्होंने कहा, 'अब मध्य प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में धन की कमी से जूझ रहे राज्य (पंजाब) को एक बार फिर झटका लगना तय है. पंजाब के मुख्यमंत्री को पार्टी के विस्तार के लिए राज्य के संसाधनों का दोहन करने से बचना चाहिए.'
केजरीवाल से पूछा सवाल
बाजवा ने कहा कि भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि पंजाब सरकार निजी थर्मल प्लांट खरीदने जा रही है. यहां मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि आप पिछले लगभग 10 वर्षों से दिल्ली में सत्ता में है, उसने अब तक दिल्ली के लिए थर्मल प्लांट क्यों नहीं खरीदा.