scorecardresearch
 

पंजाब में सुबह साढ़े 7 बजे से खुलेंगे सरकारी दफ्तर, बिजली खपत कम करने के लिए CM मान का फैसला

भगवंत मान ने बताया कि सरकारी दफ्तरों को सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने के आदेश दो मई से लागू होंगे जोकि 15 जुलाई तक लागू रहेंगे. उन्होंने बताया कि फैसला लागू करने से पहले कई लोगों की राय ली गई.

Advertisement
X
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (फाइल फोटो)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (फाइल फोटो)

पंजाब में बिजली की खपत को कम करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा फैसला किया है. गर्मी के पीक सीजन में सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव किया गया है. सीएम मान ने बताया कि अब प्रदेश में सरकारी दफ्तर सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर दो बजे तक खुले रहेंगे. 

भगवंत मान ने बताया कि सरकारी दफ्तरों को सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने के आदेश दो मई से लागू होंगे जोकि 15 जुलाई तक लागू रहेंगे. उन्होंने बताया कि फैसला लागू करने से पहले कई लोगों की राय ली गई और कर्मचारियों से भी बात की गई.  

पीक सीजन में बिजली की बचत होगी

सीएम भगवंत ने बताया कि मैं भी सुबह साढ़े सात बजे अपने ऑफिस पहुंच जाऊंगा. यह फॉर्मूला देश में पहली बार लागू होगा. नए फॉर्मूले से पीक सीजन में बिजली की बचत होगी. PSPCL का पीक लोड दोपहर डेढ़ बजे के बाद शुरू होता है अगर शाम पांच बजे तक होता है. तबतक कर्मचारी और आम लोग अपने घर आ जाएंगे.

बिजली की 300-350 मेगावाट डिमांड कम होगी

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में इस बदलाव के जरिए पीक लोड 300 से 350 मेगावाट तक घट जाएगा. यह तरीका बिजली बचाने के लिए विदेशों में भी अपनाया जाता है. पंजाब देश का ऐसा पहला राज्य होगा, जो बिजली कम करने के लिए इस तरीके को अपनाएगा. सीएम ने कहा कि पंजाब किसी भी तरह के बदलाव को अपनाने के लिए तैयार है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement