पंजाब के होशियारपुर में 10वीं क्लास के छात्र ने स्कूल के छात्रों से तंग आकर आत्महत्या कर ली. प्रतिष्ठित जेम्स कैम्ब्रिज स्कूल के इस छात्र को एक दिन पहले ही स्कूल के छात्रों ने बुरी तरह पीटा था.
मृतक छात्र ने सुसाइड नोट में 6 छात्रों का नाम लिखा है. आरोपियों में एक लड़का होशियारपुर के कांग्रेसी नेता का बेटा भी शामिल है. पुलिस ने आरोपी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि मृतक कुलराज बेदी ने रविवार सुबह नशीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. दरअसल कुलराज बेदी का एक दिन पहले स्कूल बस में चढ़ते समय कुछ सीनियर छात्रों से मामूली बात पर झगड़ा हो गया. उन्होंने कुलराज की सबके सामने जमकर पिटाई कर डाली. घर वापस आकर कुलराज ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. जब परिवार वालों ने उससे दुखी होने का कारण पूछा तो उसने स्कूल के 6 सीनियर लड़कों का नाम लेते हुए बताया कि उन्होंने उसे छोटी सी बात पर सबके सामने बुरी तरह मारा. परिवार वालों ने उससे कहा कि वह स्कूल प्रशासन से उन लड़कों की शिकायत करेंगे.
लेकिन कुलराज सबके सामने मार खाकर अपने आप को बेइज्ज्त महसूस कर रहा था. रविवार सुबह परिवार वालों के जागने तक उसकी सांसें थम चुकी थी. उसने घर में पड़ी सल्फास की गोलियां खाकर जान दे दी.
मरने से पहले लिख गया आरोपी छात्रों के नाम
कुलराज मरने से पहले उन 6 सीनियर लड़कों के नाम और पते लिखकर अपने बिस्तर पर रख दिए थे जिन्होंने उसे मारा था. पिता विशाल बेदी के मुताबिक उन 6 लड़कों में एक लड़का होशियारपुर के कांग्रेसी नेता डॉ. राज कुमार का है.
कुलराज की खुदखुशी की बात सुन कर मां शालिनी बेदी गहरे सदमे में है. मां शालिनी के मुताबिक उनका बेटा कुलराज शनिवार को स्कूल से जब वापस घर आया तो उसने इन 6 लड़कों द्वारा उससे मार-पीट की बात कही थी और बाद में अपने कमरे में चला गया. जब सुबह हुई तो उसने घर में सल्फास की गोलियां खा ली और गोलियां खाकर वह जब अपने कमरे से नीचे आया तो, उसने मुझसे आखिरी बार यही बोला कि पापा को बोल देना जाकर स्कूल वालों से बात कर लें'. मां शालिनी ने यह भी बताया कि सुसाइड नोट में लिखे नाम कुलराज ने उसके सामने लिखे थे. लेकिन उन्हें मालूम नहीं था कि वो किस वास्ते लिख रहा है.
पुलिस ने कुलराज के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक उन्हें कुलराज के शव के पास बिस्तर से उन 6 लड़कों के नाम और पते लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी 6 लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है.