scorecardresearch
 

राहुल के नाम पर पंजाब कांग्रेस में दो-फाड़, बाजवा बोले-'अमरिंदर को रुखसत करो'

पंजाब कांग्रेस में कलह की खबर अब सरेआम हो चुकी है. पार्टी सांसद अमरिंदर सिंह के ताजा बयान पर प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
Pratap Singh Bajwa
Pratap Singh Bajwa

पंजाब कांग्रेस में कलह की खबर अब सरेआम हो चुकी है. पार्टी सांसद अमरिंदर सिंह के ताजा बयान पर प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का विरोध किया था और कहा था कि उन्हें अभी सोनिया गांधी से काफी कुछ सीखने की जरूरत है. इस पर प्रताप सिंह बाजवा ने अमरिंदर पर कई आरोप लगाए हैं. बाजवा ने कहा कि अमरिंदर पार्टी से जाना चाहते हैं, पार्टी उन्हें रुखसत करे, रोके नहीं. उनके बीजेपी में जाने की खबरें आईं तो उन्होंने खंडन तक नहीं किया.

बाजवा ने कहा कि अमरिंदर पिछले 15 दिनों में चौथी बार ऐसा बोल रहे हैं. वह 1984 में पार्टी छोड़ चुके हैं और अब दोबारा ऐसा करना चाहते हैं. बाजवा ने अमरिंदर पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि गांधी परिवार ने अमरिंदर को बहुत कुछ दिया, अब ऐसे वक्त में वो ऐसी बातें कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'अमरिंदर लोकसभा में डिप्टी स्पीकर हैं, लेकिन वहां अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते. सोनिया जी ने जमीन के मुद्दे पर मार्च किया तब वह क्यों नदारद थे?' बाजवा ने लगे हाथ यह भी कहा कि यह राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने का सही समय है.

Advertisement

गौरतलब है कि राहुल की छुट्टी से वापसी के साथ उन्हें पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की खबरें चर्चा में है. इसी बीच रविवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी को अभी सोनिया गांधी से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'राहुल गांधी को अभी कांग्रेस अध्यक्ष का पद नहीं लेना चाहिए. अगर वह अध्यक्ष बनते हैं और पार्टी के पुराने नेताओं को साइडलाइन करते हैं तो मुझ जैसे पुराने नेता पार्टी छोड़ने पर विचार कर सकते हैं.'

Advertisement
Advertisement