भतीजी का शादी में शामिल होने जा रहे कार सवार शख्स की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस घटना 9 साल के बच्चे सहित एक अन्य युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है. अज्ञात वाहन की टक्कर लगने के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में जान गंवाने वाले शख्स को ही भतीजी का कन्यादान करना था. शादी वाले घर में खुशियों का मातम में बदल गया. घटना फाजिल्का जिले के अबोहर की है.
दरअसल, घटना अबोहर में बुधवार देर को हुई. धर्मपुरा गांव के रहने वाले 50 साल के सुरेन्द्र पुत्र भागीरथ के भाई राधेकृष्ण की करीब दो साल पहले मौत हो गई थी. भाई की बेटी की शादी सुरेंद्र ही कर रहे थे, जो की आज होना तय हुआ था.
बुधवार की रात करीब 11 बजे सुरेंद्र अपने रिश्तेदार विनोद कुमार और 9 साल का बेटे प्रदीप के साथ कार में सवार होकर अन्य रिश्तेदार को अबोहर के मलोट रोड स्थित खालसा कॉलेज के पास छोड़ने गए हुए थे.
घर लौटते वक्त अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
रिश्तेदार को उतारने के बाद सुरेंद्र, विनोद और 9 साल बच्चा कार से वापस आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
गंभीर रूप से घायल हुए सुरेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई. उनके रिश्तेदार विनोद और 9 साल का बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गए. टक्कर मारने वाला चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया.
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल ही एंबुलेंस बुलाई और पुलिस को एक्सीडेंट की जानकारी दी. गंभीर हालत होने के कारण विनोद को अबोहर से फरीदकोट रैफर कर दिया गया. वहीं, बच्चे का अस्पताल में इलाज जारी है.
सुरेंद्र की चार बेटी और एक बेटा, भतीजा का करना था कन्यादान
बताया गया है कि सुरेन्द्र 4 बेटी और एक बेटे का पिता था. वह दो बेटियों की शादी कर चुका था. दोनों की शादी 15 दिन पहले ही हुई थी. बाकी के तीन संतान की शादी होना बाकी थी.
भाई की मौत होने के बाद भतीजी की शादी भी सुरेंद्र ही कर रहे थे. मगर, शादी के एक दिन पहले ही सुरेंद्र की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था.
परिवार को बताया सुरेंद्र हैं अस्पताल में भर्ती, कराई गई भतीजी की शादी
सुरेंद्र की मौत के बारे में परिवार को नहीं बताया गया. उन लोगों से कहा गया कि सुरेंद्र, विनोद और बच्चा तीनों ही अस्पताल में भर्ती हैं. गुरुवार को सुरेंद्र की भतीजी की शादी करा दी गई है. सुरेंद्र के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.
मामले में जारी आगे की कार्रवाई
वहीं, इस मामले पर अबोहर पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. एक व्यक्ति की इस घटना में मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. एक बच्चा और एक शख्स घायल हुआ है. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.