scorecardresearch
 

पंजाब: नवजोत कौर सिद्धू ने की भगवंत मान की तारीफ, कैप्टन अमरिंदर सिंह पर साधा निशाना

संगरूर के दिड़बा पहुंची नवजोत कौर ने इस दौरान भगवंत मान की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह की भ्रष्ट अधिकारियों वाली लिस्ट को लेकर उन पर निशाना भी साधा है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवजोत कौर सिद्धू ने की भगवंत की तारीफ
  • कैप्टन अमरिंदर सिंह पर साधा निशाना

नवजौत कौर सिद्धू ने संगरूर में नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कहा कि सिद्धू पूरी तरह निर्दोष हैं. उन्होंने तो मृतक को हाथ तक नहीं लगाया है. उन्होंने कहा कि उनका इलाज अमेरिका की एक डॉक्टर कर रही हैं. सिद्धू की डॉक्टर के साथ दिन में दो-तीन बार बात होती थी, वह अपने ट्रीटमेंट में कई पेड़ों के पत्ते चबाते थे, जो हमारे घर में लगे हुए हैं.  

संगरूर के दिड़बा पहुंची नवजोत कौर ने इस दौरान भगवंत मान की तारीफ भी की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्होंने अपने कैबिनेट मंत्री को बर्खास्त किया है, उनकी मैं प्रशंसा करती हूं. भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि ये तो होना ही था क्योंकि आम आदमी पार्टी में 60 फीसदी लोग तो हमारे यहां से आए हुए हैं, जो अपने आप को बचाने के लिए यहां आए थे. जो नवजोत सिंह सिद्धू करना चाहते थे वही आम आदमी पार्टी कर रही है.

कैप्टन को नवजोत कौर का जवाब

इस दौरान उन्होंने कैप्टन अमरिंजदर सिंह को कांग्रेस के भ्रष्ट मंत्रियों की लिस्ट वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आप साढ़े चार से क्या कर रहे थे. आपने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की और अब लिस्ट देने की बात कर रहे हैं. आपने तो अपना पूरा जोर नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ ही लगा दिया था.
संगरूर उप चुनाव को लेकर नवजौत कौर ने कहा कि उम्मीदवार चाहे किसी पार्टी का हो, लेकिन संगरूर के लोग ईमानदार उम्मीदवार को जिताएं. 

Advertisement

34 साल पुराने मामले में सजा

बता दें कि 34 साल पुराने रोडरेज मामले में एक साल की सजा काट रहे पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला सेंटर जेल में जेल अथॉरिटी द्वारा सहायक का काम सौंपा गया है. जेल की भाषा में इसे मुंशी कहा जाता है.

 

Advertisement
Advertisement