पंजाब पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मां-बेटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 2 किलो 500 ग्राम हेरोइन, 2 देसी पिस्तौल, 1 लाख रुपये ड्रग मनी और सोने-चांदी के गहने बरामद किए हैं. इस मामले में तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
मोगा के कोट ई सिखा रोड पर पुलिस ने छापेमारी कर मुमताज कौर और उनकी बेटी किरण कौर को गिरफ्तार किया. पुलिस को तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन, अवैध हथियार और नकदी मिली. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी.
हेरोइन के साथ मां-बेटी गिरफ्तार
मोगा एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि इस गिरोह में मुमताज कौर का बेटा साहिल सिंह, रिश्तेदार साजन और साजनप्रीत सिंह भी शामिल हैं. तीनों आरोपी फिरोजपुर के रहने वाले हैं लेकिन मोगा के कोट ई सिखा रोड पर किराए के मकान में रह रहे थे.
गैंग के अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस
बरामद दोनों पिस्तौल बिना लाइसेंस की हैं. पुलिस जांच में पता चला कि साजन के खिलाफ पहले से दो केस दर्ज हैं और साजनप्रीत सिंह पर भी एक मामला दर्ज है. पुलिस ने मुमताज कौर और किरण कौर को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है, जिससे पूछताछ के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं. पुलिस ने बताया कि तीनों फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्हें पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.
रिपोर्ट- (तनमय सामानता)