पंजाब में लुधियाना के मॉडल टाउन इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां स्कूटी सवार दो महिलाएं उस वक्त गंभीर रूप से घायल हो गईं, जब आवारा कुत्तों से बचने के चक्कर में उनकी स्कूटी सड़क किनारे एक कार से टकरा गई. यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों महिलाएं स्कूटी से किसी काम के लिए निकली थीं. रास्ते में अचानक कई आवारा कुत्ते उनके पीछे पड़ गए. घबराकर स्कूटी चला रही महिला ने रफ्तार बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच बैलेंस बिगड़ गया और स्कूटी बेकाबू हो गई. स्कूटी एक खड़ी कार से जाकर टकरा गई.
यहां देखें Video
टक्कर इतनी तेज थी कि महिलाएं करीब 10 फीट तक सड़क पर घिसटती चली गईं. उनके बाजुओं में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मॉडल टाउन सहित लुधियाना के कई इलाकों में आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इन कुत्तों की वजह से रोजाना लोग परेशान होते हैं, लेकिन नगर निगम या प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: डोंबिवली में 6 साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों का हमला, CCTV में कैद हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना
यहां रहने वाले लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को गंभीरता से लिया जाए और इनके लिए कोई प्रभावी नियंत्रण नीति बनाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. हादसे के बाद इलाके में डर और नाराज़गी का माहौल है.