मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिला अस्पताल से बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी झकझोर कर रख दिया है. दरअसल, सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी, उसके शव को अस्पताल परिसर में खुले में छोड़ दिया गया, जहां रात के अंधेरे में आवारा कुत्तों ने उस शव को बुरी तरह से नोच डाला.
जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार रात की है. पालनपुर के पास हुए एक सड़क हादसे में युवक निखिल चौरसिया की मौत हो गई थी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नर्मदापुरम जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रख दिया गया. हैरानी की बात ये है कि रात भर शव के आसपास कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था. इस लापरवाही का खामियाजा यह हुआ कि रात में आवारा कुत्तों का झुंड मॉर्च्युरी में दाखिल हुआ और शव को नोचकर क्षत-विक्षत कर दिया.
यह भी पढ़ें: अस्पताल की लापरवाही से हुई मरीज की मौत, कंज्यूमर कोर्ट का फैसला 5 लाख रुपए दें हर्जाना
परिजनों को इस सच्चाई का तब पता चला, जब वे सुबह शव लेने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने देखा कि शव के गले और आसपास के हिस्से को कुत्तों ने बुरी तरह से नोंच डाला है. यह देखकर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. सुधीर विजयवर्गीय ने कहा कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया था. उन्होंने यह भी माना कि शव को कुत्तों ने नोचा है और यह गंभीर चूक है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और संबंधित सुरक्षा गार्ड को शोकॉज नोटिस जारी किया जाएगा.