IMD Weather Update, Cold Conditions in Punjab and Haryana: पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में तापमान गिरने लगा है. गुरुवार को पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की ठंड महसूस की गई. लुधियाना 2.8 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान के साथ दोनों राज्यों में सबसे ठंडा स्थान रहा. इसके अलावा, पंजाब के पटियाला में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अमृतसर में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की की मानें तो फरीदकोट भी तीव्र ठंड की चपेट में रहा और यहां न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बठिंडा में भी 4.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के दर्ज किया गया. फिरोजपुर में भी 4.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के रात में कड़ाके की ठंड महसूस की है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
हरियाणा के हिसार में कड़ाके की ठंड महसूस की गई जहां न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, करनाल में भी न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज किया गया. अंबाला में 6.9 डिग्री सेल्सियस, नारनौल में 6.4 डिग्री, रोहतक 6.4 डिग्री, भिवानी 6.9 डिग्री और सिरसा में 6.4 डिग्री तापमान के साथ कड़ाके की ठंड महसूस की गई. वहीं, पंजाब और हरियाणा राज्य की राजधानी चंडीगढ़ की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया.
आज कैसा रहेगा पंजाब-हरियाणा का मौसम
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज यानी 22 दिसंबर को उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में हल्की बारिश संभव है. इसी के साथ. पंजाब के कुछ हिस्सों में आज घना कोहरा देखने को मिलेगा. स्काईमेट के मुताबिक, आज यानी 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की उम्मीद है.