scorecardresearch
 

सीनियर आईएएस अधिकारी विनी महाजन बनीं पंजाब की पहली महिला मुख्य सचिव

पंजाब के मुख्य सचिव पद पर काबिज होने वाली विनी महाजन पहली महिला हैं. वो पंजाब कैडर की 1987 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. विनी महाजन के पति दिनकर गुप्ता पंजाब के डीजीपी हैं.

Advertisement
X
पंजाब की नई मुख्य सचिव विनी महाजन
पंजाब की नई मुख्य सचिव विनी महाजन

  • करण अवतार सिंह को हटाकर विनी महाजन को किया गया नियुक्त
  • पंजाब कैडर की 1987 बैच की आईएएस अधिकारी हैं विनी महाजन

सीनियर आईएएस अधिकारी विनी महाजन को पंजाब की मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. उन्होंने करण अवतार सिंह की जगह ली है. विनी महाजन इस पद पर काबिज होने वाली पहली महिला हैं. वो पंजाब कैडर की 1987 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. विनी महाजन पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता की पत्नी हैं.

विनी महाजन ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई और कोलकाता स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट किया है. बताया जा रहा है कि करण अवतार सिंह को रिटायर होने से पहले पंजाब के मुख्य सचिव पद से हटाकर विनी महाजन को नियुक्त किया गया है.

हाल ही में पंजाब के मंत्री मनप्रीत बादल, चरणजीत सिंह चन्नी और तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा का करण अवतार सिंह के साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद इन मंत्रियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से करण अवतार सिंह को बर्खास्त करने की मांग की थी. इन मंत्रियों ने यहां तक कह दिया था कि अगर करण अवतार सिंह कैबिनेट बैठक में आए, तो वो हिस्सा नहीं लेंगे.

Advertisement

इसके बाद सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को करण अवतार सिंह को 11 मई की कैबिनेट बैठक से बाहर बैठने के लिए कहना पड़ा था. विनी महाजन पंजाब की मुख्य सचिव उस समय बनाई गई हैं, जब पंजाब समेत देशभर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः पंजाब के मंत्री ने कोरोना के लिए दिल्ली को बताया जिम्मेदार, कहा- लग सकता है लॉकडाउन

पंजाब समेत पूरे हिंदुस्तान में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पंजाब में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 4 हजार 768 से ज्यादा हो चुका है, जिनमें से 120 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या चार लाख 90 हजार 400 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 15 हजार 301 लोगों की जान जा चुकी है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement