पंजाब के होशियारपुर जिले के डुगरी गांव में एक शख्स को एक महिला पर छींटाकशी करना इतना महंगा पड़ा कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी.
महिला के पति ने एक बस स्टॉप पर अपनी पत्नी पर छींटाकशी करने वाले शख्स को कथित तौर पर पेचकस मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक लखबीर सिंह ने उस वक्त 30 वर्षीय महिला पर छींटाकशी की जब वह अपने बच्चों को गांव के ही एक स्कूल में छोड़कर घर लौट रही थी.
जब महिला ने अपने पति कुलदीप सिंह को पूरे वाकये से वाकिफ कराया तो पहले लखबीर और कुलदीप के बीच कहासुनी हुई. दसूया के एसएचओ ओंकार सिंह ने बताया कि कहासुनी के दौरान ही कुलदीप ने लखबीर के सीने में पेचकस घोंप दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि मामले की तफ्तीश जारी है.