scorecardresearch
 

बीकानेर में लूट... फाजिल्का भाग रहे थे बदमाश चेकिंग में पकड़े गए, 13.80 लाख कैश बरामद

राजस्थान के बीकानेर से लाखों की लूट की वारदात को अंजाम देकर भागे आरोपी फाजिल्का पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने आरोपियों के पास से 13 लाख 80 हजार रुपए बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों पर बीकानेर में भी मामला दर्ज हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आए बीकानेर में लूट के आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आए बीकानेर में लूट के आरोपी.

पंजाब राज्य के फाजिल्का जिले में स्थित अबोहर क्षेत्र में राजस्थान के साथ लगते राजपुरा बैरियर पर फाजिल्का पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 13 लाख 80 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की गई सख्ती के दौरान चेकिंग करते हुए यह बरामदगी हुई है. 

पुलिस ने खुलासा किया है कि बरामद हुआ पैसा लूट का है. आरोपियों ने बीकानेर में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद आरोपी वहां से फरार होकर फाजिल्का की तरफ जा रहे थे. मगर, रास्ते में पुलिस चेकिंग के दौरान वे पकड़े गए. 

यह भी पढ़ें- ट्रैक्टर को बना दिया ATGM कैरियर, क्या PAK सीमा पर काम आएगी ये देसी तकनीक?

राजस्थान की तरफ से आ रही थी कार 

मामले की जानकारी देते हुए बलुआना देहाती के डीएसपी सुखविंदर सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंटरस्टेट नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान राजस्थान की तरफ से आती हुई स्विफ्ट गाड़ी दिखाई दी. उस कार को रोककर चेक किया गया, तो गाड़ी से 13 लाख 80 हजार रुपए की नगदी बरामद हुई. 

गाड़ी सवार तीन लोगों से जब इस रकम के बारे में पूछताछ की गई, तो वे गोलमोल जबाव देने लगे. फिर सख्ती बरतने के बाद आरोपियों ने कबूल किया कि पुलिस द्वारा उनकी गाड़ी से बरामद किए गए पैसे लूट के हैं. आरोपियों ने बताया कि वे बीकानेर में एक सेठ से लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए थे.

Advertisement

पकड़े गए आरोपियों की पहचान बब्बू खान, अरमान खान और दपिंदर सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि उक्त आरोपियों के खिलाफ बीकानेर में भी केस दर्ज हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement