scorecardresearch
 

दीनानगर आतंकी हमला: BSF के IG बोले, 'पंजाब सीमा से नहीं घुसे आतंकी'

पंजाब के गुरदासपुर में हमला करने आए आतंकी पंजाब सीमा से भारत में नहीं घुसे थे. यह दावा बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के आईजी अनिल पालीवाल ने किया है.

Advertisement
X
Gurdaspur attack
Gurdaspur attack

पंजाब के गुरदासपुर में हमला करने आए आतंकी पंजाब सीमा से भारत में नहीं घुसे थे. यह दावा बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के आईजी अनिल पालीवाल ने किया है.

बीएसएफ के एक कार्यक्रम में बुधवार को उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा कि जीपीएस और दूसरे जरियों से जानकारी जुटाने के बाद वह इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि दीनानगर में हमला करने वाले आतंकवादी पंजाब सीमा से भारत में नहीं घुसे थे. उन्होंने कहा कि फिलहाल वह इस पर विस्तृत जानकारी नहीं दे सकते क्योंकि कई जांच एजेंसिया इस पर काम कर रही है.

15 अगस्त के मद्देनजर अतिरिक्त बल तैनात
इसके साथ ही 15 अगस्त को आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर उन्होंने बताया कि कमान ने अतिरिक्त फोर्स भेज दी है और उसे तैनात भी कर दिया गया है.

सीमा सुरक्षा बल देश की सीमाओं की रक्षा के साथ सामाजिक और अन्य कामों में भी योगदान दे रहे है. सीमा सुरक्षा बल ने बुधवार को देश में एक साथ 30 हजार पौधे लगाकर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की कोशिश की.

Advertisement
Advertisement