पंजाब के गुरदासपुर में बीते सोमवार को हुए आतंकी हमले में बड़ा खुलासा हुआ है. पाकिस्तानी आतंकियों से जब्त जीपीएस डिवाइस के लॉग में दीनानगर के दो मंदिरों और एक कॉलेज के निर्देशांक मिले हैं. ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि आतंकियों के निशाने पर असल में पुलिस थाना नहीं बल्कि मंदिर और कॉलेज थे.
जीपीएस डिवाइस से मिली जानकारी बाद से ही खुफिया एजेंसियां अब इस ओर जांच में जुट गई हैं. डिवाइस के लॉग में दीनानगर के सजोती माता मंदिर, छोटू नाथ मंदिर और एसएसएम कॉलेट के निर्देशांम मिले हैं. समझा जा रहा है कि आतंकी लोगों से छिप-छिपाकर मंदिर और कॉलेज तक पहुंचना चाहते थे, लेकिन घबराकर वह थाना कैम्पस में चले गए.
जीपीएस लॉग में पंजाब के 13 जगह
जांच एजेंसियों का भी मानना है कि आतंकी में कॉलेज के छात्रों को बंधक बनाने का प्लान लेकर आए थे, जबकि बाद में वह मंदिर को भी अपना निशाना बनाते. जांच एजेंसी अब विदेशी एजेंसियों और FBI लैब की मदद से डिवाइस की और गहन जांच करना चाहती है. जीपीएस में पंजाब के 13 जगहों के निर्देशांक हैं, जिनमें से अधिकतर तक आतंकी 27 जुलाई को पहुंचे थे.
गौरतलब है कि सोमवार को सुबह 5:30 बजे आतंकियों ने गुरदासपुर में पहले जहां जम्मू जा रही एक बस पर फायरिंग की थी, वहीं बाद में उन्होंने बाद में दीनानगर थाने के निकट एक खाली पड़े मकान को अपने कब्जे में ले लिया था. 11 घंटे तक चली इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया. इस हमले में 3 नागरिक मारे गए और एसपी डिटेक्टिव बलजीत सिंह समेत चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए.