scorecardresearch
 

Punjab : 2021 की तुलना में इस साल पंजाब में अपराध पर लगी लगाम, 16798 नशा तस्कर गिरफ्तार

पंजाब की सीएम भगवंत मान वाली सरकार ने साल 2021 और साल 2022 का अपराध संबंधी डाटा जारी किया है. साल 2021 की तुलना में पंजाब में हर तरह के अपराध का ग्राफ गिरा है. चोरी, नशा, हत्या सहित अन्य तरह के अपराध में गिरावट दर्ज की गई है. पुलिस ने भारी मात्रा में नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया.

Advertisement
X
आईजीपी हेडक्वार्टर पंजाब सुखचैन सिंह गिल.
आईजीपी हेडक्वार्टर पंजाब सुखचैन सिंह गिल.

पंजाब की सीएम भगवंत मान वाली सरकार ने साल 2021 और साल 2022 का अपराध संबंधी डाटा जारी किया है. साल 2021 की तुलना में पंजाब में हर तरह के अपराध का ग्राफ गिरा है. चोरी, नशा, हत्या सहित अन्य तरह के अपराध में गिरावट दर्ज की गई है. पुलिस ने भारी मात्रा में नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया और नशा साम्रगी जब्त की. पंजाब आईजीपी सुखचैन सिंह ने ग्राफ के बारे में जानकारी दी है.
 

घटे हत्या के मामले, चोरी के केस में भी दिखी कमी

पंजाब में इस साल हत्या के मामलों में गिरावट आई है. साल 2021 में  यह संख्या 723 से थी. जो इस साल में गिरकर 654 रह गई है, जबकि अपहरण करने की मामले साल 2021 में 1787 दर्ज  किए गए थे. इस साल इनकी संख्या 1645 रही.

इसी तरह चोरी संबंधी मामले भी पिछले साल की तुलना में कम रहे. साल 2021 में 8417 चोरी के मामले सामने आए थे. इस साल ऐसे मामले 8407 ही रहे. आबकारी एक्ट संबंधित केस साल 2021 में 10745 रिकॉर्ड किए गए थे. साल 2022 में 9104 दर्ज किए गए हैं.आंकड़ों के मुताबिक राज्य में दर्ज एफआईआर की संख्या भी साल 2021 की तुलना में 73581 से कम होकर 71827 रह गई है. 

आंतरिक सुरक्षा के मामलों पर यह बोले आईजीपी सुखचैन सिंह गिल

इन उपलब्धियों पर आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि 2022 के दौरान पंजाब पुलिस की आंतरिक सुरक्षा ने 43 राईफलें, 220 रिवॉल्वर/पिस्टल, 13 टिफिन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडीज), 24.5 किलोग्राम आर.डी.एक्स, 37 हैंड ग्रेनेड, डिस्पोज्ड रॉकेट लॉन्चर की दो स्लीव्ज, 22 ड्रोन और 23 वाहनों समेत 119 आतंकवादियों/कट्टरपंथियों को गिरफ्तार करके 18 आतंकवादी मॉड्यूलों का पर्दाफाश किया गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल 2022 को गठित एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने अब तक 428 गैंगस्टरों/ अपराधियों की गिरफ्तारी की है. इस दौरान दो गैंगस्टर का एकाउंटर किया गया . 111 गैंगस्टर आपराधिक मॉड्यूलों का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है और उनके कब्जे से 411 हथियार, आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किए गए 97 वाहन, 44.21 किलोग्राम हेरोइन और 1.30 करोड़ रुपए की राशि बरामद की गई.

गौरतलब है कि सत्ता संभालने के तुरंत बाद ही पंजाब सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने राज्य से गैंगस्टरों का सफाया करने के लिए एडीजीपी प्रमोद बान के नेतृत्व में एक विशेष एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) का गठन किया था.

1 जनवरी से 20 दिसंबर 2022 तक पंजाब में पांच बड़ी घटनाएं

आईजीपी ने बताया कि 1 जनवरी से 20 दिसंबर 2022 तक पंजाब में पांच बड़ी घटनाएं घटी हैं, जिनमें पुलिस चौकी कालवा, थाना नूरपुर बेदी, रोपड़ में आई.ई.डी. धमाका, मोहाली में इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर की इमारत पर आर.पी.जी. से हमला, पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या, बरगाड़ी बेअदबी कांड के दोषी प्रदीप कुमार का कत्ल और तरनतारन के थाना सरहाली में आर.पी.जी. हमला शामिल हैं. आईडीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस ने इन सभी बड़े अपराधों को प्रभावशाली ढंग से हल किया है. 

Advertisement

नशा मुक्त पंजाब के लिए पुलिस की कार्रवाई

गिल ने आगे कहा कि पंजाब सरकार पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और पंजाब पुलिस द्वारा नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए व्यापक स्तर पर नशा विरोधी मुहिमें चलाई गई हैं. नशा संबंधी वार्षिक अपडेट देते हुए उन्होंने कहा कि 1 जनवरी से 25 दिसंबर 2022 तक पंजाब पुलिस ने 12,171 एफ.आई.आर दर्ज कीं. जिनमें से 1374 व्यापारिक मामलों से संबंधित हैं. इन मामलों में 2316 बड़ी तस्करों सहित 16,798 नशा-तस्करों/सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस टीमों ने राज्य भर के संवेदनशील रास्तों पर नाके लगाने के अलावा नशा प्रभावित इलाकों की घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाकर राज्य भर से 582 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. इसके अलावा पंजाब पुलिस की टीमों ने गुजरात और महाराष्ट्र के समुद्री बंदरगाहों से 147.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की.एक साल अंदर हेरोइन की कुल रिकवरी 729.5 किलो की गई है.

पुलिस ने हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करने के अलावा 690 किलो अफीम, 1396 किलो गांजा, 518 क्विंटल भुक्की और फार्मा ओपीऑयड की 60.13 लाख गोलियाँ/कैप्सूल/टीके/शीशियाँ भी बरामद किए हैं. पुलिस ने इस साल गिरफ्तार किए गए नशा-तस्करों के कब्जे से 11.59 करोड़ रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है.

आईजीपी ने कहा कि एनडीपीएस मामलों में भगोड़े अपराधियों (पीओज) को गिरफ्तार करने के लिए चल रही विशेष मुहिम के अंतर्गत पंजाब पुलिस ने 1 जनवरी 2022 से अब तक 955 पीओज/भगोड़ों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. 

Advertisement

पंजाब सरकार ने बढ़ाया पुलिस कल्याण बजट

आईजीपी गिल ने यह भी कहा कि सत्ता संभालने के बाद सीएम भगवंत मान ने ड्यूटी के दौरान मौत होने की सूरत में पुलिस कर्मचारियों के परिवारों को दी जाने वाली एक्स-ग्रेशिया राशि भी बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर दी है. हाल ही में ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले पंजाब पुलिस के कांस्टेबल मनदीप सिंह के परिवार को 2 करोड़ रुपए के दो चैक सौंप गए.

इस 2 करोड़ रुपए की राशि में 1 करोड़ रुपए राज्य सरकार की तरफ से दी गई एक्स-ग्रेशिया राशि है, जबकि 1 करोड़ रुपए बीमा कवर के शामिल थे. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने पुलिस कल्याण के लिए बजट आवंटन को 10 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपए कर दिया है.

 

Advertisement
Advertisement