scorecardresearch
 

चंडीगढ़ नाबालिग से गैंगरेप: पीड़िता का बयान- 'रेप करने के बाद मुझे खिलाते थे कॉन्ट्रसेप्टिव पिल्स

चंडीगढ़ में पांच पुलिसवालों द्वारा नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रेप के आरोपी पांच पुलिसकर्मियों में से दो पर आरोप लगा है कि वह 17 वर्षीय स्कूली छात्रा को दुष्कर्म करने के बाद बंदूक की नोंक पर इमरजेंसी कॉन्ट्रसेप्टिव पिल्स (गर्भनिरोधक दवाएं) खाने के लिए मजबूर करते थे.

Advertisement
X
चंडीगढ़ में पुलिसवालों की हैवानियत
चंडीगढ़ में पुलिसवालों की हैवानियत

चंडीगढ़ में पांच पुलिसवालों द्वारा नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रेप के आरोपी पांच पुलिसकर्मियों में से दो पर आरोप लगा है कि वह 17 वर्षीय स्कूली छात्रा को दुष्कर्म करने के बाद बंदूक की नोंक पर इमरजेंसी कॉन्ट्रसेप्टिव पिल्स (गर्भनिरोधक दवाएं) खाने के लिए मजबूर करते थे.

अंग्रेजी समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक पीड़िता ने एफआईआर में बयान देते हुए कहा है कि 'हर बार मेरे साथ रेप किए जाने के बाद मुझे जबरन कुछ दवाएं दी जाती थीं. जब मैं ये दवाएं खाने से इनकार करती थी तो वो मुझे जाने से मारने की धमकी देते थे. पुलिसवाले मेरे सिर पर बंदूक रख दिया करते थे.'

पांच आरोपी अक्षय, सुनील, हिम्मत, जगतार और अनिल खुदा लहोरा गांव में रहते थे. सभी आरोपी एक ही कमरे में रहते थे. एफआईआर में पीड़िता ने कहा, 'अक्षय और सुनील ने मेरे साथ (रेप) किया है. इनको छोड़ना नहीं'.

केस की जांच कर रही एक महिला पुलिसकर्मी ने कहा, 'रेप पीड़िता ने बताया है कि उसे रेप के बाद कुछ पीले रंग दवाएं दी जा रही थी. उसने इन दवाओं को कॉन्ट्रसेप्टिव पिल्स बताया है.'

Advertisement

मामले में एसआईटी का गठन
गिरफ्तार पांच सिपाहियों के खिलाफ जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. एसआईटी का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (केंद्रीय) आशीष कपूर करेंगे जिसमें तीन महिला अधिकारी और एक पुरुष अधिकारी शामिल हैं. चंडीगढ़ के एसएसपी सुखचैन सिंह गिल इसके कार्यकलाप पर निगाह बनाए रखेंगे.

'डेढ़ महीने से ज्यादा समय तक बलात्कार'
17 वर्षीय लड़की की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार पांचों सिपाहियों को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. अपनी शिकायत में दसवीं कक्षा की छात्रा ने आरोप लगाया था कि पांचों सिपाहियों ने उससे करीब डेढ़ महीने से ज्यादा समय तक बलात्कार और उसका यौन उत्पीड़न किया.

 

Advertisement
Advertisement