scorecardresearch
 

कड़ी सुरक्षा के बीच चंडीगढ़ में मेयर चुनाव कल, जानें INDIA बनाम BJP में किसका पलड़ा भारी

चंडीगढ़ में तमाम विवादों के बाद 30 जनवरी को मेयर का चुनाव होने जा रहा है. पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने चुनाव के लिए यही तारीख मुकरर की थी. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के निर्देश दिए थे. इस बार मेयर चुनाव आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ लड़ रही है, जहां दोनों दलों कांग्रेस-आप के पास 20 पार्षद हैं.

Advertisement
X
पंजाब पुलिस
पंजाब पुलिस

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के दखल और काफी विवादों के बाद चंडीगढ़ मेयर का चुनाव अब कल 30 जनवरी को सुबह 10 बजे होगा. पंजाब के सीएम भगवंत मान के द्वारा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन ना करने के ऐलान के बावजूद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस चंडीगढ़ मेयर चुनाव में एक साथ होने का दावा कर रही हैं.

बीजेपी के पास 14 पार्षद और एक सांसद का वोट मिलकर 15 वोट होता है. वहीं INDIA Alliance के पास आम आदमी पार्टी के 13 और कांग्रेस के 7 पार्षद मिलाकर कुल 20 वोट हैं. शिरोमणि अकाली दल के 1 पार्षद ने NOTA के साथ रहने का ऐलान किया है. चंडीगढ़ नगर निगम के पार्षदों की संख्या 35 है. सांसद का एक वोट मिलाकर वोटों की कुल संख्या हो जाती 36 हो जाती है.

ये भी पढ़ें: सिद्धू के लिए आयोजित की थी रैली, पंजाब कांग्रेस ने दो नेताओं को पार्टी से किया निलंबित

मेयर चुनाव से पहले चंडीगढ़ में सुरक्षा कड़ी

चुनाव में क्रॉस वोटिंग और वोट रद्द होने की वजह से बवाल होने की भी आशंका बनी हुई है. कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव होना है. नगर निगम परिसर के आसपास चंडीगढ़ पुलिस ने धारा 144 लगा दी है. हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को ये सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं कि चुनाव के दिन किसी भी पार्षद को अपने समर्थकों या किसी सुरक्षाकर्मी को साथ लाने की अनुमति नहीं दी जाए.

Advertisement

पार्षदों को सुरक्षाकर्मी लाने की नहीं इजाजत

हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को सभी पार्षदों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि मेयर चुनाव के दौरान किसी भी पार्षद को सुरक्षाकर्मी लाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. चुनावी प्रक्रिया के दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी चंडीगढ़ पुलिस की होगी.

ये भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या, 50 बार किया गया हथौड़े से वार, MBA की पढ़ाई करने गया था युवक

राजनीतिक गतिविधियों पर रोक

मेयर चुनाव के दौरान विजिटर गैलरी के पास किसी भी राजनीतिक गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही पूरी चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी. चंडीगढ़ नगर निगम के आसपास किसी भी पार्टी के समर्थकों को इकट्ठा होने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement