पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली तीन महीने पुरानी सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है. सीएम भगवंत मान के मंत्रिमंडल में पांच नए मंत्री बनाए गए हैं. आज शाम 5 बजे राजभवन में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने नए मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई.
जानकारी के मुताबिक भगवंत मान के मंत्रिमंडल में जिन पांच विधायकों को जगह मिली है, उनमें पार्टी का प्रमुख हिंदू चेहरा माने जाने वाले अमन अरोड़ा का नाम भी शामिल है. 47 साल के अमन अरोड़ा सुनाम विधानसभा में सुनाम सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. अमन अरोड़ा दूसरी बार के विधायक हैं. अमन अरोड़ा ने विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से जीत हासिल की थी.
अमन अरोड़ा के अलावा गुरुहर सहाय विधानसभा सीट से विधायक फौजा सिंह सरारी, डॉक्टर इंदरबीर सिंह निज्जर, अनमोल गगन और चेतन सिंह जौरमाजरा काे भी मंत्री बनाया गया है. 61 साल के फौजा सिंह सरारी राई सिख समुदाय से आते हैं. फौजा सिंह सरारी अवकाश प्राप्त पुलिसकर्मी हैं और ऐसा माना जाता है कि उनको सीमावर्ती इलाकों का अच्छा ज्ञान है.
अमृतसर दक्षिण विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक 67 साल के डॉक्टर इंदरबीर सिंह निज्जर ने हाल ही में चीफ खालसा दीवान के चुनाव में भी जीत हासिल की थी. डॉक्टर इंदरबीर सिंह निज्जर पेशे से एक डॉक्टर हैं. डॉक्टर इंदरबीर सिंह निज्जर की गिनती आम आदमी पार्टी के प्रमुख सिख चेहरों में की जाती है.
गायक अनमोल भी बनेंगी मंत्री!
पंजाबी गायक और खराड़ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक अनमोल गगन मान को भी भगवंत मान के मंत्रिमंडल में जगह मिली है. अनमोल गगन मान, सीएम भगवंत मान के मंत्रिमंडल में दूसरी महिला चेहरा बन गई हैं. अनमोल गगन मान ने केजरीवाल एंथम को भी अपना स्वर दिया था. वहीं, पटियाला जिले की समाना सीट से विधायक 55 साल के चेतन सिंह जौरमाजरा काे भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.
ये विधायक भी कर रहे थे लॉबिंग
कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के कई विधायक मंत्री बनाए जाने के लिए लॉबिंग कर रहे थे. पंजाब के जो विधायक मंत्री बनाए जाने के लिए लॉबिंग कर रहे थे, उनमें जगरांव सीट से दो बार की विधायक सरबजीत कौर ननुके और बुढलाडा विधानसभा सीट से विधायक मास्टर बुधराम के साथ ही बलजिंदर कौर भी मंत्री पद पाने के लिए लॉबिंग कर रहे थे.
समीकरणों का भी रहेगा ध्यान
कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने मंत्रिमंडल के विस्तार में जाति, जेंडर, धर्म और क्षेत्रीय समीकरणों का भी ध्यान रखा है. भगवंत मान मंत्रिमंडल में जिन पांच विधायकों को शामिल किया गया है, उनमें से चार विधायक मालवा क्षेत्र से आते हैं. एक विधायक माझा क्षेत्र का है. अनमोल गगन मान को भगवंत मान मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद महिलाओं का प्रतिनिधित्व भी बढ़ गया है.
पंजाब में अभी सीएम समेत 10 मंत्री
पंजाब सरकार में कुल 18 मंत्री बनाए जा सकते हैं. सरकार गठन के बाद भगवंत मान ने अपने मंत्रिमंडल में 10 विधायकों को जगह दी थी जिनमें से विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोप में हटा दिया गया था. इस समय भगवंत मान के मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत कुल 10 मंत्री हैं. पांच नए मंत्रियों के शपथग्रहण के बाद ये संख्या 15 पहुंच जाएगी. यानी इसके बाद भी मंत्रिमंडल में तीन मंत्रियों की जगह खाली रहेगी.
मान बोले- सबको नहीं बना सकते मंत्री
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहले ही ये साफ कर दिया है कि पार्टी के सभी 92 विधायकों को मंत्री नहीं बनाया जा सकता. पार्टी सूत्रों की मानें तो जिन विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है, उनमें से कुछ को निगमों और बोर्ड्स की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंत्री बनाए जाने वाले नेताओं के नाम राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को पहले ही सौंप चुके हैं.