scorecardresearch
 

भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

अमृतसर के कोटराज़दा गांव के पास बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. घुसपैठिया अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय इलाके में घुसने की कोशिश कर रहा था. पहले बीएसएफ जवानों ने चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं रुका और दौड़ने लगा. जवानों ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे घुसपैठिया मौके पर ही मारा गया. उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, पुलिस को शव सौंप दिया गया.

Advertisement
X
BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए मार गिराया
BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए मार गिराया

पंजाब के अमृतसर जिले के कोटराजदा गांव के पास भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. बीएसएफ के सतर्क जवानों ने सुबह के समय सीमा पर संदिग्ध हरकत देखी. घुसपैठिया गेहूं के खेत और ऊबड़-खाबड़ जमीन का फायदा उठाकर सीमा पार कर भारतीय इलाके में घुसने की कोशिश कर रहा था.

बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

बताया जा रहा है कि बीएसएफ जवानों ने उसे ललकारा, लेकिन वह नहीं रुका और दौड़ने लगा. उसकी आक्रामक हरकतों को देखते हुए बीएसएफ जवानों ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे वह मौके पर ही मारा गया. बीएसएफ अधिकारियों ने इलाके की तलाशी ली, जिसमें घुसपैठिए के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बीएसएफ ने शव को पुलिस थाना रामदास के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव को अजनाला के सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. पुलिस अधिकारी बलदेव सिंह ने बताया कि बीएसएफ ने उन्हें एक पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव सौंपा है. उसके पास से बरामद मोबाइल फोन की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement