scorecardresearch
 

'पंजाब में अर्बन नक्सल को खुली छूटी', मोबाइल टावर की बिजली काटने पर भड़के BJP नेता

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदर्शनकारी किसानों से अपील कर कहा था कि जो आचरण उन्होंने पिछले कुछ दिनों में दिखाया है वैसा ही व्यवहार अब भी प्रस्तुत करें. कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में मोबाइल टावरों का और भी महत्व है.

Advertisement
X
पटियाला में कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान (फोटो- पीटीआई)
पटियाला में कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कानून-व्यवस्था संभालने में नाकाम रही पंजाब सरकार
  • बीजेपी नेता का कैप्टन अमरिंदर पर हमला
  • पंजाब में अर्बन नक्सली को मिली खुली छूट

बीजेपी के महासचिव तरुण चुघ ने कहा है कि ऐसा लगता है पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सरकार ने अर्बन नक्सल तत्वों को उत्पात मचाने की पूरी छूट दे रखी है. पंजाब में मोबाइल टावरों की बिजली कथित रूप से काटे जाने की घटना पर तरुण चुघ ने कहा है कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था को बनाए रखने में नाकाम रही है.  

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह राज्य में कानून व्यव्स्था बनाए रखने में पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं. 

बता दें कि राज्य में कई जगह खबरें आई थीं कि प्रदर्शनकारी किसान मोबाइल टावरों की बिजली काट रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐसे किसानों से अपील की थी कि वे आम जनता को नुकसान न पहुंचाएं.  

देखें: आजतक LIVE TV

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदर्शनकारी किसानों से अपील कर कहा था कि जो आचरण उन्होंने पिछले कुछ दिनों में दिखाया है वैसा ही व्यवहार अब भी प्रस्तुत करें. कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में मोबाइल टावरों का और भी महत्व है. 

बीजेपी नेता ने हैरानी जताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि 'मुख्यमंत्री भी राज्य की कानून व्यवस्था को चौपट करने के लिए नक्सली ताकतों के साथ मिल गए हैं, ' और राज्य में भय और आतंक का माहौल तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हाल फिलहाल में राज्य में रोड और रेल ट्रैफिक रोकने की कई घटनाएं हो रही हैं, टोल प्लाजा खोल दिए गए, टेलिकम्युनिकेशन लाइनों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और राज्य की पुलिस इसे रोकने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य में अर्बन नक्सल ताकतों को पूरी छूट मिल गई है.

Advertisement

पंजाब की कांग्रेस सरकार पर बरसते हुए तरुण चुघ ने कहा कि किसानों के प्रदर्शन के नाम पर नक्सल ताकतों को राज्य में खुली छूट दे दी गई है. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे किसानों से अपील की कि वे हिंसा का रास्ता न चुनें. 

 

Advertisement
Advertisement