खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के मामले में एक नया इनपुट सामने आया है. बताया जा रहा है कि पंजाब से फरार होने में अमृतपाल ने जिस स्कॉर्पियो का इस्तेमाल किया था, वह पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र के बड़ेपुरा स्थित एक गुरुद्वारे के मुख्यग्रंथी मोहन सिंह की थी. स्कॉर्पियो की पहचान के बाद बुधवार को इसका खुलासा किया गया. बताया जा रहा है कि फगवाड़ा से अमृतपाल स्कॉर्पियो को छोड़कर इनोवा कार से फरार हुआ था.
स्कॉर्पियो अमृपाल तक कैसे पहुंची? पुलिस इसकी जांच कर रही है. बुधवार को पुलिस के गुरुद्वारे पहुंचने के बाद ग्रंथी मोहन सिंह ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने ये कहा है कि मैंने अपनी गाड़ी 5-6 महीने पहले मोहनापुर पूरनपुर स्थित गुरुद्वारे के सेवादार जोगा सिंह को दी थी.
अमृतपाल और जोगा के कनेक्शन की जांच में जुटी पुलिस
मोहन सिंह के मुताबिक, जोगा ने उनसे कहा था कि वह गाड़ी लेकर पंजाब जा रहा है. इसके बाद से उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. जोगा से संपर्क करने की कोशिश भी की गई थी लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था. स्कॉर्पियो अमृतपाल तक कैसे पहुंची, उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है.
वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई है. पुलिस अमृतपाल और जोगा सिंह के बीच कनेक्शन का पता लगाने की भी कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन के समय लाल किले पर हुई घटना में जिन ट्रैक्टर्स का इस्तेमाल किया गया था, वो भी पीलीभीत के पूरनपुर तहशील क्षेत्र के गरुद्वारो से दिल्ली पहुंचे थे.
स्कॉर्पियो पीलीभीत के ग्रंथी की निकली
बता दें, अमृतपाल कि उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई थी. इसके बाद से पीलीभीत में भी सतर्कता बढ़ाई गई थी. तीन दिन से लगातार उत्तराखंड और नेपाल के बॉर्डर पर पुलिस सघन चेकिंग में भी जुटी थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता को चुनौती देकर अमृतपाल अमरिया क्षेत्र के बड़ेपुरा स्थित एक गुरुद्वारे के जत्थेदार की कार से पंजाब के फगबड़ा पहुंचा. जहां स्कॉर्पियो कार को छोड़कर इनोवा कार से फरार हो गया.
बरामद स्कॉर्पियो की जांच पड़ताल में वह अमरिया के बड़ेपुरा स्थित गुरुद्वारे के जत्थेदार मोहन सिंह की निकली. कार का नंबर उत्तराखंड का निकला है. पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा ने बताया इनपुट मिला था उसके बाद अमरिया थाने की पुलिस को बड़े पुरा गुरुद्वारे भेजा था जहां पर कल ग्रन्थी नहीं मिल पाया जांच पड़ताल की जा रही है ,