पंजाब के अबोहर शहर में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां गैंगस्टरों ने एक नामी कपड़ा व्यापारी और समाजसेवी को सरेआम गोलियों से भून डाला. यह वारदात व्यापारी की दुकान के बाहर हुई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बदमाशों ने एक के बाद एक 10 से 12 राउंड फायरिंग की.
व्यापारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई. कार के बोनट पर भी गोलियों के खोल मिले हैं, जिससे हमले की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. घटना के बाद पूरे अबोहर नगर में दहशत फैल गई. व्यापारियों ने रोष में आकर बाजार बंद कर दिया. शहर में डर का माहौल बन गया है.
बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी को गोलियों से भूना
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी और डीआईजी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि यह घटना बेहद गंभीर और निंदनीय है. पुलिस ने तुरंत टीमें बनाकर अलग-अलग इलाकों में भेज दी हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व गैंगस्टरों का नाम लेकर ऐसे अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने लोगों और व्यापारियों से शांति बनाए रखने और सहयोग करने की अपील की है.