scorecardresearch
 
Advertisement

'काशी के वासी' कैसे बने PM नरेंद्र मोदी? जानिए PM के वारणसी को संसदीय क्षेत्र चुनने की कहानी

'काशी के वासी' कैसे बने PM नरेंद्र मोदी? जानिए PM के वारणसी को संसदीय क्षेत्र चुनने की कहानी

2014 में मोदी ने वाराणसी को अपना सांसदीय क्षेत्र चुना था. उनका दावा है कि उन्हें मां गंगा ने बुलाया है. वाराणसी के रंग में वे इतना डूब चुके हैं कि उन्हें लगता है कि मां गंगा ने उन्हें गोद ले लिया है. सवाल उठता है कि क्या 2024 में उनकी सरकार बनी तो उनके एजेंडे में सबसे ऊपर ज्ञानवापी मस्जिद का मसला होगा?

Advertisement
Advertisement