उत्तर प्रदेश के चुनाव से ऐन पहले चाचा-भतीजा की दूरियां मिट गई हैं. अखिलेश यादव ने जब से शिवपाल की पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया है, अचानक से उत्तर प्रदेश की राजनीति और दिलचस्प हो गई है. शिवपाल तो 2017 के चुनाव में ही अखिलेश से लगभग अलग हो गए थे लेकिन 2019 के चुनाव से पहले अपनी अलग पार्टी बनाकर उन्होंने समाजवादी पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी की है लेकिन अब दोनों बीजेपी को हराने के नाम पर साथ-साथ हैं. इस पर बहस के दौरान लोहिया के सपने को लेकर सपा और बीजेपी के प्रवक्ता आपस में भिड़ गए. देखें
Samajwadi Party (SP) president Akhilesh Yadav patched up with his estranged uncle Shivpal Singh Yadav of Pragatisheel Samajwadi Party (Lohia) and announced an alliance between the two parties ahead of next year's assembly election in Uttar Pradesh. During debate in Dangal on Lohia's dream, watch what SP and BJP spokesperson.