उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में भव्य औऱ दिव्य फिल्म सिटी का प्रपोज़ल लेकर मुंबई पहुंचे तो मुंबई की सियासत में जैसे खलबली मच गई. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में अक्षय कुमार से मुलाकात की तो शिवसेना नेता संजय राउत ने बॉलिवुड एक्टर पर तंज कसा. संजय राउत ने कहा कि मैंने देखा कि योगी जी मुंबई में किसी 5 स्टार होटल में अक्षय कुमार के साथ बैठे हैं शायद अक्षय जी आम की टोकरी लेकर गए होंगे. मुंबई की फिल्म सिटी को कोई यहां से ले जाने की बात अगर करता है तो पहले योगी जी ये बताएं कि नोएडा फिल्म सिटी की अभी क्या हालत है? ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Shiv Sena attacked Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath for his attempts to reach out to Bollywood to make movies in his state on a day-long visit to Mumbai. Shiv Sena leader Sanjay Raut also took a dig at Akshay Kumar for his meeting with CM Yogi Adityanath. Watch what he said.