देवी पूजा के दौरान जलते कोयले पर 10 मीटर तक चले संबित पात्रा, ट्वीट कर शेयर किया वीडियोओडिशा के पुरी में वरिष्ठ भाजपा नेता संबित पात्रा देवी पूजा में शामिल हुए. इस दौरान वे 'झामू जात्रा' की परंपरा के तहत जलते कोयले पर करीब दस फीट तक चले. उन्होंने कहा कि उन्होंने लोगों के कल्याण के लिए देवी मां की आराधना की है. देखें वीडियो.
BJP National Spokesperson Sambit Patra walked on fire at Jhamu Jatra in Odisha’s Puri. He shared his video on his twitter handle. The devotees were walking on fire as a part of the ritual. Watch this video.