संभल में होली और जुमा को लेकर उठे विवाद ने सियासी रंग ले लिया है. संभल पुलिस के सीओ के बयान के बाद अब बिहार तक मामला पहुंच गया है. बीजेपी नेता '52 जुमा एक होली' का मंत्र दे रहे हैं, जबकि विपक्ष इसे सांप्रदायिक बता रहा है. क्या यह 80-20 की राजनीति का नया मोड़ है? होली पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.