नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सैम पित्रोड़ा सहित अन्य आरोपियों को कोर्ट ने फौरी राहत दी है. कोर्ट ने चार्जशीट पर अभी कोई संज्ञान नहीं लिया है, लेकिन जांच पर कोई रोक भी नहीं लगाई गई है. इसका मतलब है कि मामला जांच के तहत बना रहेगा और आगे भी प्रक्रिया जारी रहेगी. इस मामले में आरोपियों को मिली यह राहत राजनीतिक और कानूनी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है.