देश में इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला गरमाया हुआ है. पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई, उनके काफिले को प्रदर्शनकारी किसानों ने फिरोजपुर से पहले ही फ्लाईओवर पर रोक दिया और 20 मिनट तक उन्हें वहां रुकना पड़ा. इसे पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. बीजेपी इस मामले पर कांग्रेस और पंजाब सरकार पर आक्रामक है. वहां से लौट कर पीएम मोदी ने बठिंडा एयरपोर्ट पर सीएम चन्नी पर कटाक्ष भी किया. अब इस मुद्दे पर किसान नेता राकेश टिकैत का बयान आया है. टिकैत ने इसे सहानुभूति बटोरने का सस्ता जरिया बताया है. देखें क्या बोले राकेश टिकैत.