PM Narendra Modi meets President: Punjab में PM Modi की security breach मसले पर President Ramnath Kovind ने भी चिंता जताई. इसके बाद PM Modi, राष्ट्रपति कोविंद से मिलने President house पहुंचे. मुलाकात के बारे में राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई. लिखा गया कि पीएम मोदी आज राष्ट्रपति कोविंद से मिलने पहुंचे. आगे बताया गया कि पीएम ने उन्हें पंजाब में हुई घटना की पूरी जानकारी दी. राष्ट्रपति ने पीएम की सुरक्षा में हुई गंभीर चूक पर चिंता जाहिर की.