scorecardresearch
 
Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल का केंद्र पर तीखा वार, बरपा सियासी संग्राम

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल का केंद्र पर तीखा वार, बरपा सियासी संग्राम

दिल्ली पहुंची भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा वार किया है. देश में नफरत वाली सियासत का आरोप लगातार करारा प्रहार किया. लाल किले पर भारत जोड़ो यात्रा को संबोधत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान जानता है कि देश में नरेंद्र मोदी नहीं, अडानी-अंबानी सरकार है. इस पर सियासत गरमा गई है.

In the Bharat Jodo Yatra that reached Delhi, Rahul Gandhi has made a scathing attack on the central government. Addressing the Bharat Jodo Yatra at the Red Fort, Rahul Gandhi said that India knows that there is Adani-Ambani government in the country, not Narendra Modi.

Advertisement
Advertisement