scorecardresearch
 
Advertisement

महिला सुरक्षा को लेकर प्रियंका का योगी सरकार से सवाल, देखें क्या बोलीं कांग्रेस महासचिव

महिला सुरक्षा को लेकर प्रियंका का योगी सरकार से सवाल, देखें क्या बोलीं कांग्रेस महासचिव

जैसे-जैसे यूपी चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे पार्टियों की सियासत कवायद बढ़ती जा रही है. आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चित्रकूट पहुंची, जहां महिलाओं को उनके साथ जोड़ने की कोशिशें जारी रहीं. इस दौरान आजतक के साथ खास बातचीत में प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला और बीजेपी सरकार को लेकर कई सवाल खड़े किए. महिला सुरक्षा को लेकर प्रियंका ने योगी सरकार से सवाल किए. साथ ही उन्होंने कहा कि जिसको राजनीति करना है वे वही करें, हम संदेश लेकर आए हैं कि बदलाव लाया जाए और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई जाए. प्रियंका ने कहा कि मेरा महिलाओं को यही संदेश है कि पूरी तरीके से राजनीति में भागीदार बनें, अपनी शक्ति को पहचानें, महिलाओं के लिए महिलाएं खड़ी हों और अपनी अवाज उठाएं और अत्याचार के खिलाफ खड़ी हों. देखिए ये वीडियो.

Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra was in Chitrakoot today for an electoral campaign where she gave a message to the women to come forward, join politics and raise voices against exploitation. During this, Priyanka Gandhi had a special conversation with Aajtak where she was seen raising questions against the BJP over the security of women in UP. Watch this video.

Advertisement
Advertisement