यूपी चुनाव की तैयारियों में जुटीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की तबीयत खराब होने की खबर है. उनको तेज बुखार है, जिसकी वजह से उनके आज के कार्यक्रमों को रद्द किया गया है. प्रियंका गांधी को आज सोमवार को मुरादाबाद में कांग्रेस पदाधिकारी सम्मेलन में शामिल होना था. लेकिन अब उनका कार्यक्रम कैंसल हो गया है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और अन्य वरिष्ठ नेता अब इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
उत्तर प्रदेश में अगले साल के शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इसको लेकर तैयारियों में जुटी हैं. रविवार को ही उनका बयान आया था कि साल 2022 के यूपी चुनाव में कांग्रेस अकेली चुनाव लड़ेगी, मतलब किसी से कोई गठबंधन नहीं होगा. प्रियंका ने कहा था कि कांग्रेस सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को बुलंदशहर में आयोजित कार्यकर्ताओं के प्रतिज्ञा सम्मेलन को संबोधित किया था. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मंत्र भी दिया.
प्रियंका गांधी ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ता बनाने और सोशल मीडिया पर एक्टिविटी बढ़ाने का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर हर रोज पोस्ट करें. प्रियंका गांधी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों के पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ कमेटी बनाएं और हर एक्टिविटी को लेकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करें.