पंचायत आज तक मध्य प्रदेश के सत्र का विषय है- किसके साथ किसान? मध्य प्रदेश में खासतौर पर किसान आंदोलन की शुरुआत हुई. मंदसौर गोलीकांड हुआ. उसके बाद राज्य में किसान चुनावी मुद्दा बन गए. सिर्फ मध्य प्रदेश में ही नहीं, किसान हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के बाद विरोध प्रदर्शनों और झड़पों का ये सिलसिला हाल में ही दिल्ली तक पहुंच गया. सवाल ये कि किसान चुनावों का मुद्दा होंगे या उसकी बेहतरी के लिए सरकारें कुछ करेंगी?
In panchayat aaj tak agenda who is well wisher of farmers or farmers are only used for elections.