विपक्ष ने आज चुनाव आयोग के दफ्तर के लिए मार्च निकाला. राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई अब राजनीतिक नहीं रही, बल्कि देश की आत्मा और संविधान के लिए है. उन्होंने 'एक व्यक्ति एक वोट' को संविधान का आधार बताया. राहुल गांधी ने कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां 'एक व्यक्ति एक वोट' का पालन नहीं हो रहा है, बल्कि 'कई व्यक्ति कई वोट' और 'एक व्यक्ति कई वोट' जैसी स्थितियां हैं.