भारत में भी ओमिक्रॉन के 2 मामलों की पुष्टि हो गई है. ये दोनों मरीज कर्नाटक में हैं. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि ओमिक्रॉन के दोनों मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग यानी उनके संपर्कों में आए लोगों की पहचान हो गई है और उन लोगों की टेस्टिंग हो रही है. सरकार का दावा है ओमिक्रॉन के खतरे वाले देशों से आ रहे हवाई यात्रियों को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है लेकिन क्या ये तैयारी पूरी है? वहीं, पिछले चार दिनों से पूरा विपक्ष सरकार के खिलाफ एकजुटता का संदेश दे रहा है- लेकिन दिलचस्प ये कि विपक्ष की दो बड़ी और कद्दावर पार्टियां आपस में खींचतान कर रही हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शरद पवार से मुलाकात की और उनके सामने ही यूपीए के वजूद पर सवाल खड़े कर दिए. इस पर देखें प्राइम टाइम.
In today's segment of Prime Time In 7 Minutes, the focus is on Omicron cases in India and political fight between Mamata Banerjee and Congress. Watch video.