प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज करीब 30,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे दुनिया के चौथे सबसे बड़े एयरपोर्ट बनने जा रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का जेवर में शिलान्यास किया. लगे हाथ प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों से पहले विपक्ष पर जम कर निशाना साधा. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजपार्टी दोनों ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट परियोजना तो उनके शासन काल में आनी थी और बीजेपी उनके काम का श्रेय लेने का प्रयास कर रही है. वहीं, खेती कानूनों की वापसी के बाद किसानों ने MSP कानून के लिए अपने आंदोलन को धार देने की कवायद शुरु कर दी है. कल किसानों के आंदोलन के एक साल पूरे हो रहे हैं और इस मौके पर दिल्ली को घेरने के लिए कई राज्यों के किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ निकले हैं. देखें प्राइम टाइम.