बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे पीएम मोदी से उनकी भेंट निर्धारित है जबकि गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात साढ़े बारह बजे होगी। इस बैठक में बिहार से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से राज्य के विकास और समसामयिक मामलों पर बातचीत करेंगे। इसके बाद वे अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे, जहां केंद्र सरकार के साथ समन्वय और सहयोग को लेकर चर्चा करने की संभावना है। यह मुलाकात बिहार के हितों और प्रशासनिक सहयोग को मजबूती देने संबंधी है।