Mehbooba Mufti on Movie The Kashmir Files: फिल्म द कश्मीर फाइल्स के बहाने महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर निशाना साधा है. महबूबा ने कहा कि बीजेपी कई पाकिस्तान बनाना चाहती है. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी चाहती है कि पाकिस्तान के साथ हमारा झगड़ा रहे और ये देश बांटना चाहते हैं और हम ये खूनखराबा खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि आज सिर्फ हिजाब के लिए मन कर रहे हैं कल भगवा पहनने को बोलेगे तो क्या आप भगवा पहनोगे? इस वीडियो में देखें अपने इस भाषण में और क्या बोलीं मेहबूबा मुफ्ती.
On Tuesday, Mehbooba Mufti targets BJP over movie 'The Kashmir Files'. She said, 'BJP wants to create many Pakistan'. Watch this video to know more.