महाराष्ट्र की महायुति सरकार में मुख्यमंत्री पद को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. शिवसेना सांसद धैर्यशील माने ने कहा कि भले ही एकनाथ शिंदे दस्तावेजों में उप मुख्यमंत्री हैं, लेकिन जनता के दिल में वे मुख्यमंत्री हैं. इस बयान पर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि महाराष्ट्र में तीन-तीन मुख्यमंत्री आपस में टकरा रहे हैं.