अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. धीरे-धीरे वक्त उस ओर खिसक रहा है और इसकी तैयारी में विपक्षी दल एक साथ एक अंब्रेला के नीचे आने की कवायद में जुटे हैं. पांच राज्यों के चुनावों में करारी हार के बाद इंडिया गठबंधन ने एक बार फिर बैठक रखी. 19 दिसंबर को गठबंधन में शामिल दलों ने बैठक की, सामने आया है कि इस मीटिंग में भी ठोस नीतियां नहीं बन पाईं, लेकिन तमाम बातों के साथ ही 'समोसा' भी चर्चा में बना हुआ है.