दिल्ली की शान महरौली में मौजूद कुतुब मीनार का निर्माण सदियों पुराना है. लेकिन विवाद का पौधा फिर से लहलहाने लगा है. महरौली से बीजेपी की निगम पार्षद आरती सिंह ने ये दावा किया है कि कुतुब मीनार दरअसल में पहले मंदिर था जहां लोग साल 2000 तक पूजा और आरती करने जाते थे. लेकिन उसके बाद ना जाने क्यों कुतुब मीनार में आरती और पूजा पर प्रतिबंध लगा दिया गया. देखें कैसे बीजेपी पार्षद के बयान से छिड़ा विवाद.
BJP councilor Aarti Singh has stroked controversy by demanding permission to perform Aarti inside the Qutub Minar. BJP leader Tarun Vijay has written a letter to ASI. Watch the video to know more.